कौशाम्बी, जुलाई 3 -- मंझनपुर, संवाददाता। भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। इसके बाद जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे। एसडीएम अर्जेंद्र सिंह को ज्ञापन देते हुए जिलाध्यक्ष तनवीरूल हसन ने करछना कांड की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। कहा कि निर्दोष लोगों पर एनएसए की कार्रवाई की जा रही है। कहा कि वहां सुनील कुमार गौतम की मौत मामले की जांच होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...