बरेली, जून 18 -- फोटो फरीदपुर। बुधवार को भीम आर्मी के सुनील कुमार ग्रामीणों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम मल्लिका नैन को ज्ञापन देते हुए कहा कि गांव का पार्क राजस्व अभिलेखों में आंबेडकर पार्क के नाम से दर्ज है। गांव के लोग कई महीने से आंबेडकर की प्रतिमा लगाने की अनुमति मांग रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। ग्रामीणों ने खुद ही प्रतिमा लगवाई। जिसके बाद पुलिस ने उसे हटवा दिया। इस मौके पर गांव के सोनपाल, वीरपाल, उदय राज, शेर सिंह सत्यवीर गौतम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...