शामली, मई 7 -- कस्बा थानाभवन रेती मोहल्ले में पूर्व जिला अध्यक्ष स्व. अनुज भारती का भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारियों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया और भावपूर्ण श्रद्धांजली दी। जिसके बाद कस्बा थानाभवन रेती मोहल्ले में एक विचार गोष्ठी भी की गई। 29 जोलाई 2024 को दिमाग की नस फटने से स्व. अनुज भारती की मौत हो गई थी। भारती के जन्मदिवस के अवसर पर कस्बा थानाभवन रेती मोहल्ले में एक विचार गोष्ठी की गई। जिसमें केक काटकर मोमबत्ती जलाकर उनके संघर्षों को याद कर नमन किया गया। अनुज भारती के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजली दी। इस अवसर पर भीम आर्मी जिला अध्यक्ष प्रभात भारती, शिवराज सिंह, मंडल उपाध्यक्ष रविराज मचल, जिला संगठन मंत्री राजू बोकाडिया, आकाश कुमार तहसील संयोजक शामली, जिला सचिव निशांत जाटव ,जिला उपाध्यक्ष चंद्रपाल चमार , दीपक कुमार भ...