मेरठ, अगस्त 3 -- बीती 29 जुलाई को परतापुर क्षेत्र में हुए रितिक हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से भड़के परिजनों ने शनिवार को भीम आर्मी नेताओं के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचकर हंगामा कर दिया। भीम आर्मी के नेताओं ने पार्टी के मुखिया व सांसद चंद्रशेखर आजाद से पीड़ितों की वीडियो कॉलिंग पर बात कराई। चंद्रशेखर आजाद ने भी न्याय दिलाने के लिए साथ खड़ा रहने का दावा किया। वहीं, पुलिस ऑफिस पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। परतापुर के मोहिउद्दीनपुर गांव में होमगार्ड रामनिवास का परिवार रहता है। उनके बेटे रितिक और हर्ष की घर के पास ही टेंट हाउस की दुकान है। पड़ोस में रहने वाले रोहित और अमित ने अपने घर में एक बच्चे की बर्थडे के लिए रितिक की दुकान से कुर्सी किराए पर ली थी। 29 जुलाई को रोहित और अमित कुर्सी वापस करने...