महाराजगंज, जनवरी 28 -- महराजगंज, निज संवाददाता। नगर के एक मैरेज लॉन में मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी की जिलास्तरीय कार्यकर्ता बैठक हुआ। इसमें भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सूरज नायक ने अपने समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। मुख्य अतिथि घनश्याम चंद खरवार ने कार्यकर्ताओं को कहा कि बहुजन समाज पार्टी की लहर पूरे प्रदेश में चल पड़ी है। इसे बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अन्य दलों को छोड़कर बड़ी संख्या में लोग बसपा से जुड़ रहे हैं, जिससे स्पष्ट है कि आगामी चुनाव में बसपा की सरकार बनने जा रही है। विशिष्ट अतिथि सुरेश चंद गौतम ने कहा कि समाज के सभी वर्गों का सम्मान केवल बहुजन समाज पार्टी ही कर सकती है। बसपा ही कानून के राज की स्थापना कर सकती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को और मजबूत करने का आह्वान किया। बै...