कन्नौज, नवम्बर 29 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के चंदरपुर गांव में भीम आर्मी के नेतृत्व में जनसभा का आयोजन किया गया था। गांव व आस-पड़ोस क्षेत्र के काफी संख्या में दलित समाज के लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। यहां भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष द्वारा की गई टिप्पणी पर सर्वसमाज के लोग भडक़ गए। वह लोग कार्यक्रम स्थल पर ही पहुंचकर विरोध जताने लगे। इस पर दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति खड़ी हो गई। बाद में कार्यक्रम को बीच में ही समाप्त कर दिया गया। चंदरपुर गांव के लेखराज शंखवार के संयोजन में भीम आर्मी की जनसभा का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में चंदरपुर समेत आस-पड़ोस गांव से दलित समाज से जुड़े काफी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सूरज कुमार कर्ण ने अपने संबोधन में जहां...