हरिद्वार, मई 23 -- भीम आर्मी जय भीम संगठन ने शुक्रवार को वंदना कटारिया स्टेडियम का नाम बदले जाने का विरोध किया। उनके साथ वंदना कटारिया के परिजन भी मौजूद रहे। भीम आर्मी प्रदेश प्रभारी दीपक सेठपुर और प्रदेश अध्यक्ष अंकुश शेरवाल ने पत्रकारों से कहा कि वंदना कटारिया स्टेडियम का नाम बदलने से सरकार की दलित विरोधी मानसिकता उजागर हो गयी है। कहा कि हाकी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने अपनी प्रतिभा से पूरी दुनिया में उत्तराखंड का नाम रोशन किया। उनके नाम पर बने स्टेडियम से युवाओं और खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती है। सरकार को नाम बदलने का फैसला वापस लेना चाहिए। यदि फैसला वापस नहीं लिया गया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...