रामगढ़, अगस्त 12 -- गोला, निज प्रतिनिधि। स्मृति शेष बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म के सातवें दिन सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बड़ी संख्या में लोग नेमरा गांव पहुंचे। राज्य के कोने कोने से आए लोगों ने गुरुजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। इस अवसर पर लोगों ने शिबू सोरेन के अमूल्य योगदान और उनके जीवन मूल्यों को याद किया। उन्होंने कहा कि गुरुजी का जीवन संघर्ष, त्याग और जनसेवा से आत प्रोत था। उनके सिद्धांतों व जनसेवा के प्रति उनका समर्पण की भावना आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में कई मंत्री सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री-विधायक, गणमान्य व्यक्ति व बड़ी संख्या आम जनता शामिल थे। इस दौरान सभी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन...