बरेली, जून 13 -- नवाबगंज। नवाबगंज थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव के प्रेमपाल भीम आर्मी के नवाबगंज विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी हैं। गुरुवार को वह बहनोई अजय के साथ बाइक से घर जा रहे थे। बहोर नगला गांव की पुलिया के पास पहुंचने पर एक कार में सवार रिषभ, रितिक, अरविंद व उनके 10 अज्ञात साथी जो कि बाइकों से थे। उन सभी ने उन्हें घेर लिया और गाली-गलौज कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उनसे मारपीट की। वहां से भाग कर उन्होंने जान बचाई। आरोप है। कि उन सभी के पास अवैध हथियार भी थे। घटना की रिपोर्ट भीम आर्मी के नवाबगंज विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी प्रेमपाल की ओर से थाना नवाबगंज में दर्ज करायी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...