गाज़ियाबाद, अगस्त 26 -- ट्रांस हिंडन। कौशांबी थानाक्षेत्र में सोमवार दोपहर करीब 50 लोगों ने भीम आर्मी के नाम पर नारेबाजी करते हुए एक मकान पर कब्जा कर लिया। विरोध पर इसमें रह रहे लोगों से पिस्टल की बट, सरिया व डंडे से मारपीट की। इसमें दो लोगों को चोट आई है। इलाके में तनाव को देखते हुए तीन थानों की पुलिस पहुंची थी। रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। दिल्ली गाजीपुर के रहने वाले सुरेंद्र के भोवापुर स्थित मकान में ताहिर, ममता व रमा किराये पर रह रहे हैं। 25 अगस्त की दोपहर पिंटू, रितिक, जगन, मुकेश व गोविंद अपने करीब 45 साथियों संग उनके मकान के बाहर पहुंचे और भीम आर्मी के नारे लगाते हुए हमला कर दिया। पिंटू व रितिक ने पिस्टल की बट से किरायेदारों के सिर पर वार कर घायल किया, जबकि जगन और मुकेश ने डंडे व सरिया से रमा व ममता को बुरी तरह पीटा। ...