कन्नौज, दिसम्बर 1 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के चंदरपुर गांव में जनसभा के दौरान भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष ने हिंदू देवताओं को लेकर आपत्तिजनक भाषण देने के मामले सोमवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चंदरपुर गांव के जीत सिंह पुत्र संतोष सिंह ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि 29 नवंबर को भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सूरज कुमार व उनके पांच-छह साथी मीटिंग करने उनके गांव में लेखराज के कहने पर गांव में आए थे। लेखराज इस कार्यक्रम का आयोजक था। कार्यक्रम के दौरान भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सूरज कुमार द्वारा हिन्दू देवी देवताओं के लिये अपशब्द कहे गए और मंदिरों को बलात्कार का स्थान बताया गया। जब वह स्थानीय व्यक्तियों ने इस बात का विरोध किया तो जिलाध्यक्ष सूरज कुमार, लेखराज, उजाला पत्नी लेखराज, विनोद क...