हाथरस, अक्टूबर 13 -- भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज - एक वायरल ऑडियो में कांवडियों पर ट्रक चढ़ाने की बात कहने का है आरोप - कोतवाली हाथरस गेट में एसआई की शिकायत पर दर्ज किया गया मुकदमा हाथरस, संवाददाता। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष पर एक वायरल ऑडियो में कांवड़ियों पर ट्रक चढ़ाने की बात कहने के आरोप में एसआई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट के एसआई रामनरेश ने भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी हाथरस के जिला अध्यक्ष प्रकाश चन्द गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कहा है कि वह गश्त कर रहे थे, उसी समय जानकारी मिली कि शोसल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप पर एक ऑडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक व्यक्ति दूसरे से बात करते हुए यह कह रहा है कि यदि हम सरकार में आ गये तो जितने ये कां...