चंदौली, मार्च 13 -- चंदौली, संवाददाता। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विभिन्न मांगों के समर्थन में धरना स्थल से पैदल मार्च निकाला। वहीं जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारी को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जमकर नारेबाजी की। वहीं महाबोधि महाविहार टेंपल एक्ट-1949 तत्काल रद्द कर नए कानून बनाने और महाबोधि महाविहार पूर्ण रूप से बौद्ध के हाथ सौंपने की मांग किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने कहा कि महाबोधि महाविहार टेंपल एक्ट-1949 के तहत पांच सदस्य गैर बौद्ध रखना खुले तौर पर बौद्ध धर्म का अपमान है। इसके अलावा शैववादी महंत, ब्राह्मण को समिति में रखना भी बौद्ध धर्म का अपमान है। क्योंकि आदि शंकराचार्य ने बौद्ध धर्म के खिलाफ हिंसा कराया था। उन्हीं ब्राह्मणों का महाबोधि पर कब्जा कराना न्याय संगत नहीं है। आ...