बिहारशरीफ, जनवरी 4 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। शहर के आम्बेडकर पार्क में रविवार को भीम आर्मी की जिलास्तरीय बैठक आयोजित की गयी। बैठक में संगठन के विस्तार व मजबूत बनाने पर चर्चा की गयी। वक्ताओं ने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के लिए हर गांव में कार्यकर्ताओं का समूह तैयार किया जाएगा। इसके लिए योजना बनायी गयी है। बैठक की अध्यक्षता रंजीत कुमार तो संचालक प्रदेश सचिव अनीश कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि संगठन की विचारधारा को आमलोगों तक पहुंचाना है। सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए संगठन को मजबूत बनाना आवश्यक है। बैठक में उमेश राम, राकेश कुमार, धनंजय कुमार, अर्जुन कुमार, मनीष कुमार, सविंद्र कुमार, चंदन कुमार, इंदल रविदास सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...