मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 27 -- कस्बे में मंदवाड़ा रोड पर भीम आर्मी की जनसभा में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन ने केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने दलित, पिछड़े और मुस्लिम समाज की एकता का आह्वान करते हुए नारा दिया गया। कहा कि वोट हमारा और राज तुम्हारा, अब नहीं चलेगा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के कथन को दोहराते हुए कहा कि अब राजा रानी के पेट से पैदा नहीं होगा, बल्कि गरीब और मजदूर के वोट से पैदा होगा। उन्होंने कहा कि देश में मजदूर और किसान का ही सबसे बड़ा अपमान हो रहा है। भीम आर्मी अध्यक्ष ने सरकारी संपत्तियों के निजीकरण को गरीबों के खिलाफ एक साजिश बताया। उन्होंने कहा कि रेलवे, एलआईसी और स्कूलों का निजीकरण इसलिए किया जा रहा है ताकि गरीब का बच्चा पढ़ न सके और सरकारी नौकरी न मांग सक...