मुजफ्फर नगर, अप्रैल 24 -- भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पर पहुंचकर दलित की भूमि पर अवैध कब्जा करते हुए निर्माण कार्य किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। एसडीएम जयनेंद्र सिंह ने राजस्व टीम गठित कर जांच कराने के आदेश दिए। बृहस्पतिवार को भीम आर्मी के जानसठ तहसील संयोजक मोहित बौद्ध के नेतृत्व में गांव तालड़ा के दलित संतलाल, रणधीर, मनोज, विनीत, तारे लाल आदि ग्रामीणों के साथ एसडीएम जयनेंद्र सिंह से मिले ग्रामीणों ने बताया कि गांव तालडा के खसरा नंबर 101 खाता नंबर 313 में संतलाल आदि सह खातेदार हैं। आरोप है कि पड़ोसी सुधीर वीरपाल आदि ने उनके खेत की मेड तोड़ ली और उनकी भूमि को अपनी भूमि में मिला लिया जिस पर अपनी मुठ मर्दी के चलते निर्माण कार्य कर रहे हैं। ग्रामीणों एवं भ...