हल्द्वानी, नवम्बर 25 -- हल्द्वानी, संवाददाता। संविधान दिवस पर आज बुधवार को भीम आर्मी रैली निकालेगी। मंगलवार के संगठन के कार्यालय में तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। पदाधिकारियों ने बताया कि सुबह नौ बजे मंगल पड़ाव स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर बुद्धपार्क तक रैली निकाली जाएगी। इसके बाद सभा का आयोजन होगा। इसके लिए संगठन के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई। बैठक में नफीस अहमद खान, सुंदरलाल बौद्ध, एडवोकेट गंगा प्रसाद, जीआर आर्य, महेशचंद्र आर्य, शंकर लाल, पंकज आंबेडकर, आकाश भारती मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...