अमरोहा, नवम्बर 24 -- अमरोहा, संवाददाता। करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे जर्जर हाल भीमा सुल्तानपुर-निरयावली-हीसखेड़ा मार्ग और 450 मीटर लंबे रहरा-गवां-चकफेरी मार्ग के मरम्मतीकरण को शासन ने मंजूरी दी है। दोनों मार्गों का 87 लाख रुपये से मरम्मतीकरण किया जाएगा। इसके लिए शासन ने करीब 30 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त भी कर दी है। मार्गों की हालत सुधरने से ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। हसनपुर ग्रामीण क्षेत्र में सड़क सुधार की कवायद चल रही है। इसी कवायद में जर्जर हाल भीमा सुल्तानपुर-निरयावली-हीसखेड़ा मार्ग का जल्द ही मरम्मतीकरण किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी ने बीते अक्टूबर माह में मार्ग में मार्ग के मरम्मतीकरण का प्रस्ताव भेजा था। जिसे शासन ने मंजूरी दे दी है। मंजूरी के साथ ही 1450 मीटर लंबे इस मार्ग का 43.52 लाख रुपये से मरम्मतीकरण किया जाएगा। इसके लिए शासन ने 15.2...