नई दिल्ली, अगस्त 8 -- सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बार-बार स्थगन का संज्ञान लिया और भीमा कोरेगांव मामले में आरोपी अधिवक्ता सुरेंद्र गाडलिंग की जमानत याचिका को शीघ्र सूचीबद्ध करने का आश्वासन दिया। मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई, न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति एन. वी. अंजारिया की पीठ को गाडलिंग के वकील और वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद ग्रोवर ने सूचित किया कि उनके मुवक्किल 6.5 साल से जेल में हैं। ग्रोवर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका 11 बार स्थगित हो चुकी है। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि हम इसे सूचीबद्ध करेंगे। न्यायमूर्ति एम. एम. सुंदरेश और न्यायमूर्ति राजेश बिंदल की पीठ ने मामले में गिरफ्तार गाडलिंग और सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति जगताप की जमानत पर सुनवाई 27 मार्च को स्थगित कर दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...