मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने भीमसेरिया और हाईटेक मिलर से स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है। सीएमआर अधिप्राप्ति को लेकर डीएम ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी व बीडीओ के साथ मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक की। विभागीय निर्देश के अनुसार सीएमआर गिराने की 10 अगस्त तक अंतिम तिथि निर्धारित है। डीएम ने गायघाट, मोतीपुर और मीनापुर के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के पास सीएमआर पेंडिंग की अधिक मात्रा रहने के कारण उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश है। उनसे पूछा गया है कि क्यों नहीं उन्हें निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा कर दी जाए। मुशहरी के बड़ा जगन्नाथ के मिलर को भी दो दिनों का समय देते हुए जल्द सीएमआर गिराने का निर्देश दिया अन्यथा एफआईआर दर्ज कराए ...