कानपुर, अप्रैल 20 -- कानपुर। भीमसेन-गोविंदपुरी रेलखंड के बीच स्टील गर्डर के स्थान पर पीएससी स्लैब डाली जाएगी। यह काम 30 अप्रैल तक होगा। इसके लिए सोमवार को छह घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। इससे तीन ट्रेनें निरस्त की गई हैं। साथ ही कुछ को रास्ते के स्टेशनों पर रोककर चलाया जाएगा। झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि भीमसेन-गोविंदपुरी खंड पर स्थित एक पुराने स्टील गर्डर पुल के स्थान पर पांच गुणा 7.15 मीटर लंबाई-चौड़ाई में पीएससी स्लैब डाले जा रहे हैं। दबौली रेलवे पुल की डाउन लाइन पर भी यह कार्य चल रहा है। इसके लिए बीच-बीच में ब्लॉक लेकर काम कराया जाएगा। सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक छह घंटे का ब्लॉक लिया गया। 54161 खजुराहो-कानपुर पैसेंजर, 01801 वीरांगना लक्ष्मीबाई-गोविंदपुरी पैसेंजर, 01802 गोविंदपुरी-वीरांगना लक्ष्मीबाई पैसेंजर सोमवार को न...