फरीदाबाद, जून 28 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। भीमसेन कॉलोनी में सीवर ओवरफ्लो की समस्या ने स्थानीय लोग परेशान हैं। नालियों की सफाई तो की जा रही है, लेकिन गंदगी उठाई नहीं जाती है। इसी कारण एक ओर सीवर का तो दूसरी ओर नाली का गंदा पानी रोड पर फैला रहता है। कॉलोनी में यूनियन बैंक वाली गली का सबसे ज्यादा बुरा हाल है। सीवर का पानी और नालियों का गंदा पानी रोड पर बहता नजर आता है। यही कारण है कि लोगों को प्रमुख गली की बजाय दूसरी गली से घूमकर बाहर निकलना पड़ता है। कॉलोनी के ही सुनील गुप्ता का कहना है कि वह सैकड़ों बार निगम प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। एक बार तो संयुक्त आयुक्त करण सिंह भी आ चुके हैं,लेकिन अधिकारियों की अनदेखी व लापरवाही के चलते अनेकों परिवारों को खासी परेशानी होती है। व्यापारी सुनील गुप्ता का कहना है कि कुछ दिन पहले पार्षद दीप...