जहानाबाद, जुलाई 30 -- अरवल, निज संवाददाता। बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य रुबेल रविदास के अरवल पहुंचने पर जदयू जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार एवं भाजपा कोशी क्षेत्र के सह प्रभारी सत्येंद्र राय के द्वारा स्वागत किया गया। उसके बाद आयोग के सदस्य के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि बच्चों से पूछताछ कर सरकार से मिलने वाले सुविधा के बारे में जानकारी ली गई। बच्चों ने बताया कि स्कूल में गुणवत्तापूर्ण सभी व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को निर्देश दिया गया कि पूरे मन लगाकर पढ़ाई करें एवं अपने घर एवं परिवार का नाम रोशन करें। सरकार से मिलने वाली सभी सुविधा का लाभ ले। इसके बाद आयोग के सदस्य के द्वारा पांच दलित बस्ती का निरीक्षण किया गया। आयोग के सदस्य ने बताया कि निरीक्षण क...