मुंगेर, दिसम्बर 14 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। हवेली खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र में ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर पहल तेज हो गई है। शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन, अंचल अधिकारी जयप्रकाश, राजस्व कर्मचारी संतोष यादव एवं स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य प्रबंधक उमेश कुमार ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) के लिए प्रस्तावित स्थलो का निरीक्षण किया। प्रशासन की ओर से अति नक्सल प्रभावित रहे भीमबांध गांव में सीआरपीएफ कैंप के समीप तथा शामपुर में दुर्गा स्थान के पास अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई गई है। इन स्थलों के चयन को लेकर कवायद तेज कर दी गई है, ताकि जल्द से जल्द निर्माण की प्रक्रिया शुरू किया जा सके। गौरतलब है कि भीमबांध गांव एक समय नक्सलियों का...