मुंगेर, जनवरी 14 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। भीमबांध पारिस्थितिकी पर्यटन एवं जन सुविधा केंद्र में 16 जनवरी से अगले आदेश तक स्वीकृत निर्माण कार्य किए जाने के कारण पर्यटकों के प्रवेश बंद रहेगा। वनों के क्षेत्र पदाधिकारी रॉबिन आनंद खड़गपुर वन प्रक्षेत्र की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बताया गया कि स्वीकृत निर्माण कार्य किए जाने के कारण यह निर्णय लिया गया है। हालांकि, आदेश में यह भी बताया गया है कि कुंडा स्थान नाका एवं सोनरवा नाका अगले आदेश तक संचालित रहेगा। वन विभाग ने पर्यटकों से अपील की है कि निर्धारित तिथि को यात्रा की योजना बनाने से पूर्व इस सूचना का ध्यान रखें और प्रशासन को सहयोग करें। वनों के क्षेत्रीय पदाधिकारी रॉबिन आनंद ने बताया कि भीमबांध के कैंपस में पर्यटकों का प्रवेश बंद रहेगा लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उस स्थल क...