मुंगेर, नवम्बर 30 -- हवेली खड़गपुर एक संवाददाता मौसम में ठंडक के अहसास के साथ ही प्रकृति प्रेमियों को हवेली खड़गपुर प्रखंड के नैसर्गिक और प्रकृति से आच्छादित सुरम्य स्थल जिनमें गर्म जलकुंड के लिए प्रख्यात भीमबांध, ऋषिकुंड समेत हवेली खड़गपुर झील आदि प्राकृतिक स्थल सैलानियों से गुलजार नजर आता है। ठंड के मौसम से सबसे अधिक भीमबांध समेत गर्मजल कुंड वाले प्राकृतिक स्थल पर भारी भीड़ उमड़ती है। इसबार भीमबांध इको पर्यटन केंद्र में वर्ष 2025 26 के पर्यटन सत्र का शुभारंभ 1 दिसंबर से हो रहा है। वनों के क्षेत्रीय पदाधिकारी रॉबिन आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि भीमबांध में सैलानियों के आगमन का समय निर्धारित किया गया है। सैलानी सुबह 07 बजे से अपराह्न 04 बजे तक भीमबांध की खुबसूरत फिजाओं का दीदार के साथ गर्मजल कुंड का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने पिकनिक मना...