अलीगढ़, नवम्बर 23 -- भीमपुर में सड़क बनी मवेशियों की खूंटाघर अकराबाद, संवाददाता। ब्लॉक अकराबाद क्षेत्र के ग्राम भीमपुर में बदहाल व्यवस्था के चलते ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। गांव के स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र जाने वाले मुख्य मार्ग पर लंबे समय से मवेशी बांधे जा रहे हैं और रास्ते में कांटे बिछाकर मार्ग को जानबूझकर अवरुद्ध किया जा रहा है। यह स्थिति छोटे बच्चों, महिला शिक्षकों और राहगीरों के लिए रोजाना खतरा बनी हुई है। स्कूल में वाहन आदि भी नहीं पहुंच पाते जिससे चार पहिया वाहन ग्राम के बाहर ही खड़ा करना पड़ता है। ग्रामवासी दुर्गेश ने बताया, "मेरा बच्चा आंगनवाड़ी में पढ़ता है, लेकिन रास्ते की इस स्थिति के कारण रोजाना डर बना रहता है। कभी भी कोई हादसा हो सकता है।" इसी प्रकार भूरे और अवधेश ने भी रास्ता अवरुद्ध किए जाने और पशु बांधे जाने ...