संभल, जुलाई 12 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव भीमपुर में गुरुवार की आधी रात छत पर सो रहा युवक अचानक से छत से नीचे गिर गया। जानकारी होने पर परिजन आनन-फानन युवक को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी उपचार के लिए लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक भीमपुर में अपनी बहन के घर रहकर अपना इलाज करा रहा था। गांव निवासी महिला सुंदरवती ने बताया कि उसका 35 वर्षीय भाई अविनाश उर्फ छोटू पुत्र रमेश निवासी मोहल्ला सूर्यनगर मुरादाबाद उसके घर पर रहकर अपना इलाज करा रहा था। गुरुवार की रात वह छत पर सो रहा था। रात दो बजे करीब अचानक से वह छत से नीचे गिर गया और बुरी तरह से घायल हो गया। आनन-फानन 108 एंबुलेंस से उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उस...