देवरिया, जुलाई 7 -- सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम दिव्या मित्तल की सख्ती का असर रविवार को देखने को मिला। ग्राम सभा की भूमि के सीमांकन में लापरवाही व आदेश की अनदेखी करने पर सलेमपुर तहसील के भीमपुर में तैनात लेखपाल सुभाष गोंड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही कानूनगो धर्मप्रकाश सिंह को हटाते हुए कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है। इस कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग में खलबली मच गई है। उधर डीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार रामहरि के नेतृत्व में राजस्व टीम पहुंची और ग्राम सभा की भूमि व सड़क का सीमांकन किया। शनिवार को सलेमपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम दिव्या मित्तल के सामने भीमपुर के ग्राम प्रधान धनंजय यादव ने शिकायत की कि ग्राम सभा की भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है और स...