बलिया, अगस्त 10 -- भीमपुरा। स्थानीय बाजार में बरसात के पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर जल जमाव हो गया है। इसके कारण आमजन के साथ ही दुकानदार भी परेशान है। गंदे पानी से आ रही दुर्गंध लोगों में संक्रामक बीमारी फैलने का भय पैदा कर दी है। पानी जमा होने से सड़क जगह-जगह टूटकर खराब हो गई है। बाजार में नगरा- बरौली मार्ग पर और रतनपुरा मार्ग पर पानी जमा है। दुकानों के सामने सड़क पर पानी लगने से दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। रमाशंकर सिंह , अरविन्द यादव , उमेश यादव , दुर्गा सिंह , विनोद , गुलशन यादव ने बाजार में पानी निकासी की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...