हल्द्वानी, फरवरी 7 -- भीमताल। भीमताल के हरिनगर से लगे जंगल में शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे संदिग्ध हालात में अज्ञात युवक शव मिलने से हड़कंप मच गया। सड़ी गली हालत में होने के चलते शिनाख्त नहीं हो पायी। सूचना पर पहुंची भीमताल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। सलड़ी चौकी इंचार्ज गगनदीप सिंह ने बताया कि लोगों ने हरिनगर से लगे जंगल में एक युवक का शव सड़ी गली हालत में पड़े होने सूचना दी। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि युवक की उम्र करीब 26 वर्ष है। प्रथम दृष्टया शव एक दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल शव पोस्टमार्टम को भेजने के साथ टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...