हल्द्वानी, अक्टूबर 13 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी आने पर भीमताल विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने की मांग की। विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ और भीमताल ब्लॉक की समस्याओं से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक्सरे मशीन, डाक्टरों की नियुक्ति, प्राथमिक विद्यालय और इंटर कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति के साथ सड़क स्वास्थ्य आदि की समस्याओं को दूर करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...