नैनीताल, सितम्बर 22 -- भवाली। तेज रफ्तार वाहनों से बढ़ रहे हादसों को देखते हुए व्यापारियों ने रामगढ़ और भीमताल रोड पर स्पीड ब्रेकर लगाने व चेकिंग अभियान चलाने की मांग की है। व्यापारी रितेश भट्ट, संजय प्रसाद, सुनील कुमार भट्ट, राहुल आर्य, रोहित ने बताया कि सड़कों पर स्पीड ब्रेकर न होने से टैक्सी चालक और युवा बीच बाजार में बाइक रेसिंग करते हैं। जिससे हमेशा हादसों का खतरा बना रहता है। उन्होंने प्रशासन से जल्द स्पीड ब्रेकर लगाने व चेकिंग अभियान चलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...