हल्द्वानी, अक्टूबर 12 -- भवाली। रानीबाग-भीमताल मार्ग डामरीकरण के चलते रविवार से सोमवार सुबह तक 12 घंटे के लिए बंद रहेगा। अपर सहायक अभियंता केके पाठक ने बताया कि मार्ग में डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है। 12 अक्तूबर की रात्रि 9 बजे से 13 अक्तूबर सुबह 9 बजे तक 12 घंटे के लिए बंद रहेगा। कहा कि वाहन रानीबाग-ज्योलीकोट भवाली मार्ग से जा सकते हैं। कहा कि मार्ग दो पहिया वाहनों के लिए भी बंद रहेगा। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...