हल्द्वानी, फरवरी 16 -- भीमताल। वन विभाग की ओर से भीमताल ब्लॉक के बड़ोन क्षेत्र में ग्राम सभा हरीशताल, ककोड, चीलवाल गाजा, कोन्ता और पटरानी के ग्रामीणों को जमरानी बांध परियोजना के अंतर्गत कैट प्लान के कार्यों से संबंधित जानकारी दी। मुख्य अतिथि विधायक राम सिंह कैड़ा ने कार्यक्रम की शुरुआत की। वन क्षेत्राधिकारी नितिन पंत ने बताया कार्यक्रम में ग्रामीणों को जैव विविधता संरक्षण का महत्व बताया गया। कृषि कार्य के लिए गुणवत्ता युक्त 500 से अधिक कृषि उपकरण वितरित किए गए। उन्नत प्रजातियों के कश्मीरी अखरोट, माल्टा, नींबू, किन्नू के 800 से अधिक फलदार पौधों का वितरण किया गया। युवाओं को खेल किट का वितरित की। बताया कि कैट प्लान योजना के अंतर्गत गुमालगांव, ओखलादूंगा, एठानी, बनोलिया में पशुओं को चारा खिलाने के लिए पशु चारा नादों का निर्माण कार्य किया गया ह...