नैनीताल, फरवरी 10 -- भीमताल, संवाददाता। भीमताल के सातताल में आयोजित एक्स-सीटी टाइम ट्रायल माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की प्रणिता सोमान ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड जीता। कर्नाटक की स्टार नारजरी ने रजत, जबकि देहरादून की सुनीता श्रेष्ठा ने कांस्य पदक अपने नाम किया। सोमवार सुबह 9 बजे शुरू हुई शुरू हुई प्रतियोगिता में 16 महिला प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। 30-30 सेकंड के अंतराल में ट्रैक पर भेजें गए प्रतिभागियों को 3 किलोमीटर के ट्रैक पर चार चक्कर लगाने थे, जिसमें प्रणिता ने सबसे तेज समय निकालते हुए गोल्ड जीता। प्रणिता के कोच वीरू लक्ष्मण ने बताया कि प्रणिता 2019 में आयोजित साउथ एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीत चुकी हैं और पिछले छह वर्षों से माउंटेन बाइकिंग में सक्रिय हैं। स्टार नारजरी के कोच फरियाल जमाधार ने बताया कि उन्होंने 20...