हल्द्वानी, अक्टूबर 13 -- भीमताल। भीमताल ब्लॉक में सोमवार से राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों का पांच दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुभारंभ करते हुए ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने कहा कि सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सामंजस्य बनाकर अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को हल कराने के लिए आगे आना होगा। मास्टर ट्रेनर पीके शर्मा ने अहम जानकारियां दीं। सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी असलम अली ने पंचायती राज व्यवस्था और 73वें संविधान संशोधन के बारे में बताया। प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत ललित कुमार, सहायक खंड विकास अधिकारी बृजमोहन बिष्ट, कनिष्ठ प्रमुख रागिनी आर्या, हिमांशु पांडे, शालिनी, पंकज, हरिश्चंद्र, अंकित आर्य, निशा, अजय सिंह, रीना देवी, उमा देवी, सूरज अधिकारी आदि मौजूद रहे।

हि...