हल्द्वानी, जनवरी 29 -- हल्द्वानी संवाददाता। भीमताल में श्रमिक सुविधा केंद्र खोलने की कवायद तेज हो गई है। श्रम विभाग की ओर से विकास भवन रोड पर देखे गए भवन को सेंटर के लिए तैयार किया जा रहा है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि भवन पर रंगरोगन का कार्य शुरू कर दिया गया है। भवन का दस्तावेज संबंधी कार्य पूरा होने के बाद जल्द ही यहां से नए श्रम कार्ड बनाने और पुराने कार्ड का अपडेशन शुरू किया जाएगा। इस केंद्र के बनने से सबसे अधिक सुविधा रामगढ़, बेतालघाट और ओखलकांडा के ग्रामीणों को मिल सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...