हल्द्वानी, अप्रैल 24 -- भीमताल। भीमताल के वार्ड नंबर आठ इंडस्ट्रियल एरिया में पुरानी पाइप लाइन के जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से गोरखपुर, मल्लीताल बाजार, ब्लॉक रोड और बाईपास क्षेत्र के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। पानी के लिए टैंकरों और हैंडपंपों पर निर्भर हो गए हैं। सभासद शुभम नैनवाल, शिप्रा जोशी और उमेश पाठक ने जलसंस्थान के अधिकारियों से पुरानी लाइन को बदलने की मांग की थी। गुरुवार को जलसंस्थान द्वारा नई पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया। सभासदों ने कहा कि नई पाइप लाइन बिछने से लोगों को पानी की परेशानी नहीं उठानी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...