हल्द्वानी, मार्च 2 -- भीमताल। ओखलकांडा विकासखंड के खनस्यूं गांव में बीते कुछ दिनों से गुलदार के आबादी क्षेत्र में दिखाई देने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि लावारिस पशुओं के घूमने के कारण गुलदार बाजार और आबादी क्षेत्र में दिख रहा है। इससे स्कूली बच्चे और चारा लेने के लिए जंगल जाने वाली महिलाओं में दशहत है।ग्राम प्रधान कमला भंडारी ने कहा कि शनिवार को गांव के दयाकिशन पनेरू के मकान के पास गुलदार ने एक लावारिस गाय को मार डाला। उन्होंने कहा कि प्रशासन से क्षेत्र में घूम रहे पशुओं को गोशाला भेजने की मांग करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। लावारिस पशुओं के शिकार के लिए गुलदार आबादी क्षेत्र में आ रहा है और लोगों को जान का खतरा बना हुआ है। गांव के उपप्रधान चंद्रशेखर, नव युवक मंगल दल अध्यक्ष चंद्रशेखर सुयाल, गौरव ...