हल्द्वानी, नवम्बर 15 -- भीमताल। ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश सिंह बिष्ट ने शनिवार को जमरानी बांध परियोजना में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। डॉ. बिष्ट ने स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देते हुए रोजगार से जोड़ने की अपील की। कहा कि बन रहे बांध से दर्जनों गांवों के हजारों स्थानीय ग्रामीणों को पर्यटन और रोजगार का लाभ मिलेगा। साथ ही भाबर को पानी पर्याप्त मात्रा में मिल सकेगा। इस दौरान निरीक्षण में उमेश पलडिया, नवीन पलडिया, धर्मेंद्र शर्मा, दीपा देवी, मदन, इंद्र मेहता, विक्रम सिंह, पंकज सूर्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...