हल्द्वानी, फरवरी 17 -- भीमताल। भीमताल के डाट में स्तिथ वर्षों पुराना विक्टोरिया डैम में हो रहे रिसाव को रोकने के लिए सोमवार को वैज्ञानिकों और जांच दल ने डैम की जांच की। डैम में हो रहे रिसाव की जगहों पर निशान लगाया। पूर्व में हो रहे रिसाव को बंद किया जा चुका है। भू तकनीकी विशेषज्ञ भास्कर पाटनी ने बताया कि डैम में हो रहे रिसाव को रोकने के लिए केमिकल ग्राउटिंग नहीं कर सकते हैं। सामान्य सीमेंट से रिसाव को पूर्व में रोक गया था, लेकिन डैम की उम्र पूरी होने पर इसे मजबूती देने के लिए कार्य किया जाएगा। कहा कि सबसे पहले खोखलेपन को चिह्नित किया जाएगा। डैम के बीच में कंक्रीट है और दोनों तरफ पत्थर हैं। जिसके चलते नॉर्मल ग्राउटिंग कर मजबूती दी जाएगी। एसडीओ सिंचाई महेंद्र पाल ने बताया कि सोमवार को वैज्ञानिकों ने डैम का निरीक्षण किया है। रिपोर्ट आने के ब...