हल्द्वानी, अप्रैल 20 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने रविवार को हरीनगर से सलेड़ी मार्ग पर होने वाले डामरीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक ने बताया कि यह मार्ग लंबे समय क्षतिग्रस्त चल रहा था। मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती थी। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने यहां डामरीकरण का कार्य शुरू कराया है। उन्होंने बताया कि स्वीकृत धनराशि से मोटर मार्ग पर सुधारीकरण का कार्य किया जाएगा। इस दौरान अनिल चनौतिया, गोपाल, सीमा बोहरा, रमेश पलड़िया, शेखर पलड़िया, पंकज पलड़िया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...