नैनीताल, जुलाई 7 -- भीमताल, संवाददाता। भीमताल के ओखलाढूंगा स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान का कायाकल्प 51 वर्षों बाद पूरा हुआ। समाजसेवी हेमंत गोनिया के प्रयासों से विद्यालय मैदान में 28 मीटर लंबाई और 15 मीटर चौड़ाई में रंगीन टाइलें बिछाई गईं। प्रधानाचार्य आरएस खंपा, संकुल ललित मोहन बेलवाल समेत विद्यालय के सभी स्टाफ और ग्रामवासियों ने हेमंत गोनिया का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गोनिया की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया से Rs.5 लाख की स्वीकृति करवाई गई थी। साथ ही उन्होंने प्राइमरी विद्यालय में भी गेट व दीवार का निर्माण कराया है। समाजसेवी गोनिया ने बताया कि वे बिना किसी एनजीओ या सरकारी मदद के, सांसद निधि, विधायक निधि, जिला पंचायत एवं अन्य मंचों से स्कूलों की मदद कराते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...