पीलीभीत, अप्रैल 21 -- पैतीस डिग्री तापमान में वन्यजीवों और पर्यटन के प्रति उत्साह ही है। जो सैलानियों के आने जाने का क्रम रविवार को उफान पर रहा। जंगल सफारी की बुकिंग के लिए सर्वाधिक सुबह के समय में डिमांड बढ़ रही है। वजह शाम के वक्त गरमी होने से सैलानियों को असुविधा होती है। हालांकि जिन सैलानियों की हसरत सुबह पूरी नहीं हो पाती वे शाम को बुकिंग ले रहे हैं। वीकेंड यानि शनिवार और रविवार में सैलानियों की आमद के चलते जिनान सफारी लगातार बुकिंग पर हैं। गरमी का ताप बढ़ने के बीच भी सैलानियों का उत्साह कम नहीं हो रहा। शाम के बजाए सुबह के वक्त सैलानियों की ज्यादा आमद हो रही हैं। हांलाकि जंगल में बाघों और वन्यजीवों का दीदार लगातार हो रहा है। इस वजह से मार्निंग और ईवनिंग दोनों ही समय में सफारी का लुत्फ लोग जमकर उठा रहे हैं। गर्मी के सीजन में जैसे जैसे...