हल्द्वानी, दिसम्बर 3 -- हल्द्वानी। भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ और भीमताल ब्लॉक की प्रमुख समस्याओं को उठाया। विधायक कैड़ा ने बताया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है, जिसके कारण लोगों को इलाज के लिए हल्द्वानी या नैनीताल जाना पड़ता है। चारों ब्लॉकों के अस्पतालों के उच्चीकरण, खनस्यूं में तहसील भवन निर्माण, संचार व्यवस्था को बेहतर बनाने और क्षेत्र के हाईस्कूलों को इंटर कॉलेजों में अपग्रेड करने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। किसानों की समस्या भी उठाते हुए आलू की फसल का बीमा उपलब्ध कराने की मांग की। कहा कि सड़क, पेयजल, शिक्षा और संचार जैसी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत किया जाना बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री ने सभी मुद्दों पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।

हिंदी ...