नैनीताल, सितम्बर 1 -- भवाली, संवाददाता। भीमताल क्षेत्र की बदहाल सड़कों और अन्य समस्याओं को लेकर सोमवार को सभासद रामपाल गंगोला के नेतृत्व में लोगों ने लोनिवि कार्यालय भवाली में प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी भी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भीमताल-नौकुचियाताल मार्ग लंबे समय से खस्ताहाल है। सड़क जगह-जगह गड्ढों से भरी है, जिससे स्कूली बच्चों और राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। आए दिन दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। पालिका की ओर से पूर्व में विभाग को पत्र भेजकर स्थिति से अवगत कराया गया था, जिसके बाद प्रदर्शन स्थगित किया गया। पर अब भी समस्या जस की तस बनी है। सभासद गंगोला ने कहा कि सड़कों के गड्ढों में एंबुलेंस तक निकलने में मुश्किल हो रही है। कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। वहीं राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू ने आरोप ...