हल्द्वानी, फरवरी 7 -- भीमताल। भीमताल में शुक्रवार को नगर पालिका भीमताल की नवनिर्मित अध्यक्ष सीमा टम्टा और सभासदों ने शपथ ग्रहण की। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम केएन गोस्वामी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। नगर पालिका परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष सीमा टाटा ने भीमताल नगर को स्वच्छ रखने, बंद पड़े उद्योगों को शुरू करने पार्किंग निर्माण कराने और बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को सही कराने की बात कही। शपथ ग्रहण के बाद भीमताल नगर पालिका में नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक भी आयोजित की गई। बोर्ड बैठक में नवनियुक्त सभासदों ने पर्यटन सीजन से पहले बंद पड़े शौचालय को खुलवाने, बंद पड़ी लाइटों को सही करवाने और रोजाना सड़कों पर झाड़ू लगाने के प्रस्ताव रखें। जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष स...