हरिद्वार, अगस्त 18 -- हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र में भीमगोड़ा बैराज में घूमने आया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर तलाश की गुहार लगाई है। पुलिस के अनुसार, हरियाणा के जींद निवासी एक 38 वर्षीय व्यक्ति 20 जुलाई को अपने दो भतीजों के साथ हरिद्वार घूमने आया था। परिजनों ने बताया कि 21 जुलाई की रात करीब साढ़े बारह बजे के बाद वह अचानक लापता हो गया। उसे अंतिम बार भीमगोड़ा बैराज क्षेत्र में देखा गया था। तब से लगातार खोजबीन के बावजूद कोई पता नहीं चल पाया। परिजनों ने बताया कि उसकी गुमशुदगी की सूचना 22 जुलाई की सुबह पुलिस को दी गई थी, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि केस दर्ज कर लापता की तलाश शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...