बिजनौर, दिसम्बर 2 -- भीमगोड़ा हरिद्वार से पूर्वी गंग नहर में पानी छोड़ा गया है, जिससे किसानों को फसलों की सिंचाई में राहत मिलेगी। मंगलवार शाम भीमगोड़ा हरिद्वार से पूर्वी गंग नहर में 1630 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। किसान लंबे समय से नहरों में पानी छोड़े जाने की मांग कर रहे थे लेकिन, सिंचाई विभाग द्वारा पिछले एक माह से नहरों की सील्ट सफाई का कार्य कराए जाने के कारण नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया था। कार्य पूर्ण होते ही पानी छोड़ दिया गया है, जिससे किसान अपनी गन्ना, सरसों व गेहूं की फसल की सिंचाई आसानी से कर सकेंगे। पूर्वी गंग नहर हरिद्वार के अधिशासी अभियंता योगेश निम ने बताया कि बुधवार से जिले की नहरों में पानी पहुंचना शुरू हो जाएगा। जिससे किसानों को फसलों की सिंचाई में राहत मिल सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...